चक्रधरपुर, अक्टूबर 10 -- आनंदपुर। आनंदपुर प्रखंड के बिंजु पंचायत को लोरपोंण्डा गांव में गुरुवार को एक ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ग्राम मुंडा शहदेव सिंह ने किया। वहीं ग्राम सभा में बतौर मुख्य अतिथि भारत आदिवासी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुशील बार्ला उपस्थित थे। ग्राम सभा में योजनाओं का चयन और योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में सुशील बार्ला ने कहा कि योजनाओं में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। लोरपोंडा और मेरालइकिर के कार्डधारियों को 10 किलो मीटर दूर जाकर राशन उठाव करना पड़ रहा है। इस संबंध में ग्रामीण बार-बार नजदीक के राशन दुकान में नाम हस्तानांतरण को लेकर आवेदन दे रहें हैं, इसके बावजूद सुनवाई नहीं करना लालफीताशाही को दर्शाता है। इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो भारत आदिवासी पार्टी ग्रामीणों के साथ चरणबद्ध आंदोलन कर...