बगहा, अगस्त 17 -- मझौलिया,एक प्रतिनिधि। प्रखंड के एक दर्जन पंचायत समिति सदस्यों ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों समेत विद्यायक व सांसद को एक आवेदन देकर विकास योजनाओं को बगैर पूर्ण कराये प्राक्कलित राशि का उठाव कर लेने की शिकायत की है। वहीं योजनाओं में भेदभाव का आरोप लगाया है।इसमें प्रखंड के अधिकारियों तथा प्रखंड प्रमुख पर गभीर आरोप लगाए गए है।आवेदन देने वाले समिति सदस्यों में अहवर शेख पंचायत के संजय प्रसाद सिंह, माधोपुर के विकास कुमार शर्मा, गुदरा के होशियार यादव, महनवा के मनोज राय,उषा देवी, सुगंधी देवी, आलोक माझी, रुबीना खातून, राजकुमार चौधरी, सविता देवी आदि शामिल है।आरोप है कि पंचायतों में बगैर काम कराए विकास कार्यों की राशि का उठाव कर लिया गया है, जो एक बड़ी रकम है। रकम उठाने के बाद भी काम पूरा नहीं किया जा रहा है। पंचायत के विकास कार्य...