कोडरमा, जुलाई 5 -- कोडरमा। प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार रवि ने शनिवार को कोडरमा प्रखंड अंतर्गत छतरबर पंचायत का दौरा कर विभिन्न सरकारी योजनाओं का स्थल पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), आंगनवाड़ी केंद्र, मनरेगा के तहत संचालित कार्यों और 15वें वित्त आयोग से स्वीकृत योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन पूर्ण पारदर्शिता और उच्च गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित किया जाए। बीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों की धीमी प्रगति पर चिंता व्यक्त करते हुए संबंधित कर्मियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को समय पर लाभ मिले, इसलिए कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण...