बेगुसराय, मई 2 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। मनरेगा व पंचायत समिति अंश से विभिन्न पंचायतों में चलाई जा रही विकास योजनाओं में धांधली बरतने की शिकायत को लेकर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय पर रानी- एक पंचायत के नारेपुर धर्मपुर निवासी दीपक कुमार राय ने भूख हड़ताल शुरू कर दी। उनके साथ कई लोगों ने प्रखंड कार्यालय पर धरना देकर भूख हड़ताल का समर्थन किया। भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण दीपक कुमार राय ने कहा कि वर्तमान में मनरेगा व पंचायत समिति अंश से विभिन्न पंचायतों में चलाई जा रही विकास योजनाओं में बड़े पैमाने पर धांधली बरती जा रही है। योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत पर विभागीय अधिकारी मौन बैठे हैं। योजनाओं की जांच की मांग को लेकर वे भूख हड़ताल पर बैठे हैं। इधर, उनके समर्थन में भाकपा के राजकुमार चौधरी, संतोष राय, दादुपुर के देवेंद्र चौधरी, रानी तीन के अरुण ...