औरंगाबाद, मई 19 -- ओबरा प्रखंड मुख्यालय के सभागार में नवगठित बीस सूत्री कमेटी की पहली बैठक अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर बीस सूत्री कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया। बैठक में योजनाओं के संचालन और अनियमितताओं पर विस्तृत चर्चा हुई। आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में अनियमितताओं का मुद्दा जोर-शोर से उठा। सदस्यों ने बताया कि प्रखंड के अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन सुचारु रूप से नहीं हो रहा है। इसके अलावा गर्मी के मौसम को देखते हुए बंद पड़ी नल-जल योजना पर भी चर्चा हुई। कई पंचायतों के वार्डों में नल-जल योजनाएं क्षतिग्रस्त या पूरी तरह बंद हैं, जिसके कारण लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। पीएचईडी विभाग को निर्देश दिया गया कि बंद पड़े नल-जल योजनाओं को तत्काल चालू किया जाए। जन वितरण प्रणाली म...