सीतापुर, सितम्बर 17 -- सीतापुर, संवाददाता। सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों का अनुश्रवण करते हुए सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्यों की समीक्षा बैठक बुधवार को विकास भवन सभागार में डीएम अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। डीएम ने निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर अंकित सभी विकास कार्यों की प्रगति समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक ढंग से सुनिश्चित की जाए। जिन विभागों के कार्यों की प्रगति अपेक्षित नहीं है, उन्हें शीघ्र गति प्रदान की जाए। विशेषकर मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर चिन्हित शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, राजस्व, ग्रामीण विकास तथा कृषि से सम्बन्धित योजनाओं में किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाए। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि विकास कार्यों की स्थिति का दैनिक आधार पर फीडबैक सुनिश्चित करते हुए पोर्टल पर अपडेट किया जाए। साथ ही जनसामान्...