कटिहार, जून 14 -- कटिहार, वरीय संवाददाता विकास भवन के सभागार में शुक्रवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति एवं बाढ़-सुखाड़ राहत अनुश्रवण-सह-निगरानी समिति की संयुक्त समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री-सह-प्रभारी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने की। शिक्षा, स्वास्थ्य समेत कई विभागों की हुई समीक्षा बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, रोजगार, आपदा प्रबंधन, सड़क, कृषि, ग्रामीण विकास, मनरेगा, अल्पसंख्यक कल्याण, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण, समाज कल्याण, ऊर्जा, पर्यावरण, कला-संस्कृति, पशुपालन, सहकारिता, नगर विकास, राजस्व, योजना एवं विकास आदि विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गई। जनप्रतिनिधियों ने योजनाओं में हो रही दिक्कतों को उठाया जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न विभागों की योजनाओं में हो ...