दुमका, दिसम्बर 6 -- रानेश्वर। उपायुक्त दुमका के निर्देशानुसार शुक्रवार को बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने गोविंदपुर पंचायत के मोहूलपुर,लाकड़ाविंदा एवं बागजोबड़ा गांव में मनरेगा के तहत संचालित गाय शेड एवं शूकरशेड योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान योजना कार्य में व्यापक अनियमितता पायी गयी। तीन गांव में कुल 29 की संख्या में लाभुक का योजना कार्य का निरीक्षण किया गया। 10 की संख्या में योजना भौतिक रूप से पूर्ण पाया गया। 8 की संख्या में योजना कार्य को आधा अधूरा छोड़ दिया गया है। 11 की संख्या में ऐसी योजना पाई गई जिसमें अब तक कार्य प्रारंभ ही नहीं किया गया। निरीक्षण के दौरान कई योजना में प्लास्टर,फर्स ढलाई आदि निर्माण नहीं कराया गया है। कई योजना स्थल पर सूचना पट्ट भी नहीं लगाया गया है। बीडीओ ने इसे गंभीरता से लिया। और संबंधित ग्राम रोजगा...