भागलपुर, सितम्बर 20 -- प्रखंड अंतर्गत बिहपुर मध्य पंचायत में गत माह 29 जुलाई को अपील कर्ता बुलो पासवान द्वारा दायर द्वितीय अपील पर अंतिम आदेश जारी करते हुए लोक प्राधिकार ने विक्रमपुर ग्राम के वार्ड संख्या चार और वार्ड संख्या सात में संचालित दो योजनाओं में गंभीर अनियमितताओं की पुष्टि की है। अपील कर्ता ने योजना में कार्य की गुणवत्ता, लंबाई और मोटाई को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर सुनवाई के दौरान अपील कर्ता और लोक प्राधिकार प्रखंड विकास पदाधिकारी, बिहपुर दोनों उपस्थित रहे। दोनों योजनाओं में पूर्व में निर्मित सड़कों की ही मरम्मती कार्य की गई, किंतु गुणवत्ता और मोटाई में स्पष्ट कमी पाई गई। लोक प्राधिकार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, बिहपुर को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे दोषी कर्मियों, जनप्रतिनिधियों और संवेदकों की पहचान कर उनके खिलाफ अनुशासना...