जमुई, दिसम्बर 8 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी। सरकार की हितकारी योजनाओं को हर पात्र लोगों तक पहुंचाया जाएगा। बुनियादी जरूरतों पर ज्यादा फोकस किया जाएगा। आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए यथोचित प्रयास किए जाएंगे। उक्त बातें खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। जमुई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बोधवन तालाब के समीप अवस्थित महावीर वाटिका में क्षेत्रीय विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री श्रेयसी सिंह ने एनडीए कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया। उन्होंने कार्यक्रम के दरम्यान एनडीए समर्थकों को बारी-बारी से अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और प्रचंड समर्थन के लिए उनके प्रति आभार जताया। कहा कि एनडीए के ऐतिहासिक जनादेश के पीछे हर कार्यकर्ताओं की चुनौती भरी मेहनत की चमक है। सबों ने बीते पूरे पांच सा...