जमुई, जुलाई 31 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता बिहार सरकार के मद्य निषेध , उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति अर्थात जिला बीस सूत्री की बैठक आहूत की गयी। जिलाधिकारी श्री नवीन ने प्रभारी मंत्री समेत तमाम मेहमानों का स्वागत किया। डीएम ने मौके पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए बैठक का विषय प्रवेश कराया। प्रभारी मंत्री ने इसके बाद विभाग वार कार्यों की समीक्षा की। प्रभारी मंत्री ने बैठक के दरम्यान स्वास्थ्य , शिक्षा , सड़क , सिंचाई , पेयजल , बिजली , कृषि , खनन , कल्याण , आपूर्ति , पथ निर्माण , ग्रामीण कार्य , समाज कल्याण , उत्पाद , श्रम समेत अन्य विभागों के कार्यों की विंदुवार समीक्षा की और अद्यतन प्रतिवेदन का अवलोकन किया। बैठक में आधार कार्ड अद्यतन हेतु शिविर लग...