रांची, नवम्बर 17 -- खूंटी, संवाददाता। जिला परिषद अंतर्गत गठित स्थायी समिति निर्माण एवं विकास समिति की बैठक सोमवार को जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समिति के सभी सदस्य एवं नामित पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े पदाधिकारियों ने अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही चुनौतियों और समाधान पर भी चर्चा की गई। जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए, ताकि जनता को समय पर लाभ मिल सके। बैठक में विकास कार्यों की गति तेज करने, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा क्षेत्रीय जरूरतों के अनुरूप योजनाओं के क्रियान्वयन पर सहमति बनी। इस अवसर...