अररिया, जून 25 -- अररिया, संवाददाता। जिला परिषद द्वारा संचालित जन उपयोगी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए मंगलवार को डीडीसी रोजी कुमारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बैठक में डीडीसी सह जिप के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने योजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। बैठक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने, पेयजल की उपलब्ध सुनिश्चित करने के लिए चापाकल अधिष्ठापन कार्य को गति देने का निर्देश देते हुए कहा कि शीघ्र उप स्वास्थ्य केंद्र, रानीगंज प्रखंड, पलासी प्रखंड और कुर्साकांटा प्रखंड में जल्द कार्य पूर्ण किया जाए। बैठक में जिला परिषद के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला अंकेक्षक प्रबंधक, डीआरडीए, आंतरिक अंकेक्षक, कनीय अभियंता,...