रांची, सितम्बर 18 -- खूंटी, संवाददाता। उपायुक्त आर. रॉनिटा ने समाहरणालय स्थित कार्यालय में गुरुवार को नगर पंचायत क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं और कार्यों की समीक्षा की। बैठक में पेयजल आपूर्ति, सफाई व्यवस्था, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, नालियों की सफाई, स्ट्रीट लाइट मरम्मत, प्रधानमंत्री आवास योजना और राजस्व संग्रहण की स्थिति पर चर्चा की गई। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी कार्य समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा करने, नगर क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने के लिए दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठानों पर डस्टबिन रखना अनिवार्य करने, प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने और अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिए। मौके पर उपायुक्त ने शहर के सभी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने, प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि समय पर लाभुकों तक पहुंचाने, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, नालियों की सफाई, साथ ह...