कोडरमा, जनवरी 16 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने शुक्रवार को कई योजनाओं का शिलान्यास किया। समाहरणालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान झुमरी तिलैया नगर परिषद, कोडरमा नगर पंचायत एवं डोमचांच नगर पंचायत सहित विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं की नींव रखीं। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने विकास योजनाओं को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया। इसके तहत झुमरी तिलैया नगर परिषद में एक करोड़ 51 लाख की लागत से संचालित होने वाली विभिन्न विकास योजनाएं, कोडरमा नगर पंचायत की तीन करोड़ 61 लाख की योजनाएं तथा डोमचांच नगर पंचायत की तीन करोड़ 26 लाख 98 हजार की योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य विभागों से जुड़ी कई विकास योजनाओं का भी शुभारंभ किया गया...