पूर्णिया, अप्रैल 19 -- धमदाहा, एक संवाददाता। धमदाहा प्रखंड के 12 महादलित टोला में शनिवार को लगने वाले शिविर को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रखंड के दमैली, बिशनपुर, मुगलिया पुंरदहा, बरदेला, कुकरौन पश्चिम, ठाढ़ी राजो, सरसी, कुआंड़ी, राजघाट गरैल, चिकनी डुमरिया, रंगपुर दक्षिण एवं किशनपुर बलुवा में सुबह आठ बजे से दो बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक शनिवार एवं बुधवार को 20 पंचायत के चिन्हित 195 महादलित एवं अनुसूचित जनजाति टोला में अलग-अलग शिविर लगेंगे। जिसमें प्रखंड के 1730 अलग-अलग विभाग से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि महादलित एवं अनुसूचित जनजाति टोला में आयोजित शिविर को लेकर आवेदन में सबसे अधिक जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए 777, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन कार्ड के लिए 320, बसो...