बुलंदशहर, दिसम्बर 8 -- स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की प्रगति संतोषजनक न रहने पर सोमवार को सीएमओ ने विभागीय कार्यक्रम प्रबंधकों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने प्रगति में पिछड़ रही सभी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध व सही तरीके से करने के निर्देश दिए। सीएमओ डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने योजनाओं पिछड़ने पर कार्यक्रम प्रबंधकों के साथ-साथ दोनों एसीएमओ, चार डिप्टी सीएमओ, जिला सर्विलांस अधिकारी और जिला क्षय रोग अधिकारी के साथ बैठक की। सीएमओ ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से विभागीय योजनाओं की प्रगति पिछड़ रही है, जिसको लेकर शासन स्तर से लगातार निर्देश मिल रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं को सही ढंग से लागू किया जाएगा तो पात्र लाभार्थियो...