बगहा, दिसम्बर 2 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। उद्योग विभाग की योजनाओं को इस साल के अंत तक पूरा करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से को टास्क दिया गया है। मुख्य रूप से तीन योजनाओं पर फोकस किया गया है। इनमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम,प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना और पीएम विश्वकर्मा योजना को शामिल किया गया है। स्वरोजगार व उद्यम को बढ़ाने के लिए डीएम ने उद्योग विभाग को यह टास्क सौंपा है। उद्योग विभाग की इन तीनों योजनाओं से जुड़े लक्ष्य को शत प्रतिशत करने के लिए 30 दिसंबर तक समय जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के द्वारा दिया गया है। समय पर लक्ष्य को पूरा करने के लिए उद्योग विभाग के अधिकारी व कर्मी सक्रिय हो गए हैं। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के तहत 285 लाभुकों को ऋण प्रदान करना है। वहीं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के ...