गढ़वा, मई 21 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में प्रखंड क्षेत्र में चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में जिला और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के अलावा विभिन्न पंचायत के मुखिया, प्रखंड प्रमुख मौजूद थे। इस मौके पर डीसी ने योजनाओं को पंचायत और प्रखंडस्तर के जनप्रतिनिधि-पदाधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया। डीसी ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण), अबुआ आवास, 15वें वित्त से संचालित योजना, पेयजल एवं स्वच्छता, स्वास्थ्य, जन वितरण प्रणाली, राशन कार्ड का ई-केवाईसी, समाज कल्याण विभाग, पेंशन योजना, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, शिक्षा, कल्याण विभाग, कृषि, जेएसएलपीएस सहित अन्य विभागों से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। मौके पर उपायुक्त कहा कि अनुमंड...