जमशेदपुर, सितम्बर 27 -- फोटो-3 विभिन्न मदों से संचालित विकास योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की नाहक देर की स्थिति में संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी जमशेदपुर, मुख्य संवाददाता। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने अनाबद्ध निधि, डीएमएफटी, नीति आयोग फंड, एमपी, एमएलए लैड, सीएसआर से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में शनिवार को आहूत की। बैठक में पुल-पुलिया, पहुंच पथ, पीसीसी रोड, पेयजल स्रोतों से संबंधित योजनाएं, स्कूलों में अतिरिक्त कमरा निर्माण, शौचालय निर्माण, तालाब में गार्डवाल, सड़क में कल्वर्ट निर्माण आदि की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने ससमय योजनाओं को पूरा करने और काम नहीं होने की स्थिति में तकनीकी जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा में पाया गया कि कुछ योजनाएं निर्धारित समयावधि बी...