गोपालगंज, नवम्बर 15 -- बैकुंठपुर, एक संवाददाता। बैकुंठपुर के नव निर्वाचित विधायक मिथिलेश तिवारी की जीत पर पूरे विधानसभा क्षेत्र जश्न का माहौल बन गया है। शुक्रवार की रात से शनिवार को पूरे दिन तक नव निर्वाचित विधायक को बधाई देने वालों का तांता लग रहा। विधायक ने अपनी जीत को जनता की जीत बताया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में दस बड़े प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारना मेरी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि बैकुंठपुर और सिधवलिया में डिग्री कॉलेज की स्थापना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जिले के पूर्वांचल में डिग्री कॉलेज नहीं होने से स्नातक की पढ़ाई के लिए छात्रों को 50 से 60 किमी दूरी तय करनी पड़ती है। उन्होंने युवाओं के लिए स्टेडियम निर्माण व किसानों के लिए उद्भव सिंचाई योजना और लेक फॉर्मिंग से रोजगार सृजन का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि उद्...