मोतिहारी, जून 23 -- तुरकौलिया, निसं। सरकारी योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने का कार्य नव गठित बीस सूत्री कमेटी करेगा। उक्त बातें गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कही। वे शनिवार को तुरकौलिया बीस सूत्री कार्यालय के उद्घाटन के बाद बोल रहे थे। उन्होंने नव गठित कामिटी से जन कल्याणकारी योजनाओं को सही लाभुक तक पहुंचाने का काम करें। मौके पर मंत्री व ज़दयू जिलाध्यक्ष मंजू देवी को कमिटी के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह व उपाध्यक्ष अजय कुमार पटेल ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। यह कार्यालय प्रखंड परिसर में है। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा और संचालन उपाध्यक्ष अजय पटेल ने किया। मौके पर बीडीओ प्रियांशी प्रिया, राजकिशोर कुशवाहा, वीरेंद्र पासवान, श्याम किशोर शर्मा, रमाकांत उपाध्याय, रुस्तम आलम, नीलम देवी, पूजा देवी, हरे...