सिमडेगा, मई 5 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को विकास शाखा अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले में क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। और संबंधित अधिकारियों को सभी योजनाओं को तय समय सीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। डीसी ने प्रखंड एवं अंचल स्तर पर निर्माणाधीन क्वार्टरों के कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने की बात कही। बैठक के दौरान सीएस के माध्यम से सदर अस्पताल के लिए सी-आर्म मशीन की खरीद के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। शिक्षा विभाग से सरकारी विद्यालयों में रसोई घर में उपयोग होने वाले बर्तन एवं प्लेट की खरीद हेतु प्रस्ताव मांगा गया। बैठक में सांसद एवं विधायक निधि से संचालित योजनाओं की अद्यतन जानकारी ली गई। अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता म...