सराईकेला, नवम्बर 14 -- सरायकेला,संवाददाता। जिला में आकांक्षी प्रखंड में शामिल सरायकेला, गम्हरिया और कुकडु प्रखंड में संचालित योजनाओं को तय समय में पूरा करें और उसका डेटा अपलोड़ करें। उपर्युक्त बातें डीसी नीतीश कुमार सिंह ने समाहरणालय सभागार में आकांक्षी प्रखंडों में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा के दौरान कही। डीसी ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित निरीक्षण सीडीपीओ और एलएस की ओर से नियमित करने की बात कही। सभी विद्यालयों का निरीक्षण बीईईओ, बीआरपी और सीआरपी की ओर से अनिवार्य रूप से की जाए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों एवं विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं का भौतिक सत्यापन कर, आवश्यकता अनुसार तत्काल सुधारात्मक कदम उठाए जाएं। प्रत्येक केंद्र और विद्यालय में निर्धारित मानकों के अनुरूप सेवाएं उपलब्ध हों। डीसी ने सभी बीडीओ को आकांक्षी प्र...