रुद्रपुर, अगस्त 12 -- खटीमा। जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य ने मंगलवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान अपनी प्राथमिकताओं को मीडिया से साझा किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जिले के अंतिम छोर तक पहुंचाया जाएगा। खटीमा में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान मौर्य ने सीएम पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पार्टी को माता का दर्जा दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी उनके लिए सम्मान और निष्ठा का प्रतीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...