लोहरदगा, जून 15 -- भंडरा, प्रतिनिधि। लोहरदगा जिले के भंडरा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख बरिया देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक की शुरुआत में प्रखंड प्रमुख और बीडीओ प्रतिमा कुमारी ने उपस्थित सांसद प्रतिनिधि का स्वागत किया। इस दौरान कई सदस्यों की अनुपस्थिति पर खेद व्यक्त करते हुए इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया की उपेक्षा बताया गया। बैठक में बीडीओ ने सरकार की प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने इन कार्यक्रमों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से समन्वय और सक्रिय सहयोग की अपील की। बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए गए। ताकि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। बीडीओ ने स्पष्ट कहा कि सरकार की मंशा...