बेगुसराय, अप्रैल 28 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जनता दल (यू) की पहचान विकास, सामाजिक न्याय और सुशासन के लिए है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस प्रकार शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तीकरण, शराबबंदी, हर घर नल-जल, हर घर बिजली जैसी योजनाओं के माध्यम से आमजन के जीवन स्तर को ऊंचा उठाया है, उसे घर-घर तक पहुंचाना कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। स्थानीय सर्किट हाउस में जदयू की संगठनात्मक बैठक में पार्टी के संगठन प्रभारी शिवनंदन सिंह ने ये बातें कहीं। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करना एवं पार्टी की नीतियों तथा मुख्यमंत्री की ओर से चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की रणनीति तैयार करना था। महानगर अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि संगठन की ताकत बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं में होती है। उन्होंने सभी सदस्यों से अपील ...