रांची, अगस्त 25 -- खूंटी, संवाददाता। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) आलोक कुमार की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन तथा जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं की अद्यतन प्रगति पर एजेंडावार विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। समीक्षा के क्रम में डीडीसी ने हर घर जल योजना, झार जल पंचायत, ग्रे वॉटर मैनेजमेंट, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट तथा जल जीवन मिशन के तहत हो रहे जलापूर्ति की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण और ससमय पूरा किया जाए, ताकि आमजनों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके। पीवीटीजी टोलों में पेयजल आपूर्ति पर जोर: बैठक के दौरान विशेष रूप से पीवीटीजी (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह) टोलों में सुचारू रूप से ...