नवादा, जून 3 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। समाहरणालय में सोमवार को जिलाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में समेकित बाल विकास सेवा अंतर्गत सूखा राशन वितरण टीएचआर के लिए पोषण ट्रैकर ऐप पर एफआरए एवं ई-केवाईसी की प्रगति की समीक्षा बैठक की गयी। डीएम ने निर्देशित किया कि कन्या उत्थान योजना, बालिका पोशाक योजना, कन्या वात्सल्य योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं को आधार से जोड़ा जाए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और लाभुकों तक योजनाओं की सुगम पहुंच सुनिश्चित हो सके। उन्होंने सभी पात्र नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं का आधार पंजीकरण कराने के लिए नए केन्द्रों की स्थापना का भी निर्देश दिया। डीएम ने सभी सीडीपीओ से कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की पहचान की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उपकरणों की कमी के कारण कार्य में बाधा की जानकारी मिलने पर उन्होंने निर्देश दिया ...