संतकबीरनगर, फरवरी 15 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। उन्होंने बैंक कर्मचारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं के सापेक्ष आई ऋण पत्रावलियों का समय से निस्तारण करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान स्टेट सीडी रेशियो के सापेक्ष जनपद के बैंको के सीडी रेशियो में प्रगति अपेक्षाकृत कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। निर्देश दिया कि सरकारी योजनाओं के सापेक्ष बैंकों में लम्बित ऋण पत्रावलियों को स्वीकृत करते हुए पात्र आवेदकों को ऋण वितरित करना सुनिश्चित करें। यदि पत्रावली अथवा आवेदन की प्रक्रिया अथवा आवेदक की पात्रता में कोई कमी है तो निर्धारित समय सीमा के अ...