सीवान, नवम्बर 17 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेला में सहकारिता व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण अवसर रविवार को जिले के पैक्स अध्यक्षों के लिए साबित हुआ। जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे पैक्स अध्यक्षों ने मेले में आयोजित विभागीय प्रदर्शनी और जागरूकता सत्रों में भाग लेकर सहकारिता विभाग की योजनाओं, नीतियों और नई तकनीकों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार ने बताया कि मेला परिसर में सहकारिता विभाग द्वारा लगाए गए विशेष स्टॉलों में पैक्स समितियों के लिए चल रही योजनाओं में सदस्य विस्तार कार्यक्रम, कृषि संबंधित वित्तीय सहायता, उर्वरक वितरण की पारदर्शी प्रणाली, डिजिटल व्यवस्थापन, तथा पीडीएस संचालन में सुधार जैसे विषयों पर अधिकारियों द्वारा प्रस्तुति दी गई। विभागीय विशेषज...