रांची, जुलाई 16 -- कांके, प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में बुधवार को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कांके विधायक सुरेश बैठा ने की। बैठक में प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा, उप प्रमुख अंजय बैठा, बीडीओ सह प्रभारी सीओ विजय कुमार, सीआई चितरंजन टूटू सहित सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक के दौरान विधायक ने क्षेत्र में चल रहे सभी योजनाओं की विभागवार जानकारी ली और कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अधिकांश विभागों का कार्य संतोषजनक है, परंतु योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका जरूरी है। बैठक में ऐनुल हक अंसारी, लालचंद सोनी, अमर तिर्की, नरगिस सुल्ताना, नीलम गाड़ी, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन मुंडा, प्रखंड अध्यक्ष...