कटिहार, फरवरी 16 -- कदवा, एक संवाददाता शनिवार को कदवा प्रखंड मुख्यालय के सभागार में कदवा प्रखंड में चलने वाली योजनाओं के सफल संचालन के लिए प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सहनी व प्रखंड के मुखिया जनप्रतिनिधिगनों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों मुखिया जन प्रतिनिधि गणों ने भाग लिया। बैठक प्रारंभ होते ही पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा पंचायत के पोर्टल आवंटित राशि की मद वार छाया प्रति देते हुए राशि को खर्च करने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जानकारी देते हुए पदाधिकारी ने टाइड मद अनटायर्ड मद , अनुरक्षित मद सहित सामान्य मद की राशि को किन-किन कार्यों में खर्च किया जाना है। उसकी विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने बताया कि सामान्य मद की राशि को विद्यालय की चहारदीवारी, शवदाह गृह, मंदिर मस्जिद ...