इटावा औरैया, मई 31 -- इटावा। जिलाधिकारी शुभ्रांतु कुमार शुक्ला ने अधिकारियों से कहा है कि वन विभाग तथा जल जीवन मिशन की योजनाओं के लिए चिह्नित की गई भूमि का निरीक्षण करें। उसकी खसरा खतौनी का भी निरीक्षण कर लिया जाए। शुक्रवार की देर शाम विभागों की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि बचाएं गांव में सबस्टेशन के नजदीक की जमीन की पहचान हो गई है। उसकी खसरा खतौनी का निरीक्षण किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि ताखा भरथना और लखना में भूमि का चिन्हांकन करें और कंपनी को बुलाकर कार्य शुरू कराए। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत में स्टेडियम बनाए जाएं, जिससे युवाओं छात्रों का खेलने का मौका मिले। स्टेडियम के लिए कम से कम तीन एकड़ जमीन होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां आबादी अधिक है और गेस्ट हाउस नहीं हैं, वहां पंचायत उत्सव भवन का निर्माण कराया जाए। इसके साथ ही...