महाराजगंज, मई 19 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने अपने कैम्प कार्यालय पर जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने जिले के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि योजनाओं के लाभ से छूटे पात्रों की सूची तैयार कर लें। जनसुनवाई के दौरान पेंशन, रोजगार, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, शौचालय निर्माण, सड़क मरम्मत जैसी योजनाओं से जुड़ी समस्याएं और पारिवारिक विवाद से जुड़े मामले अधिक देखने को मिले। मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी शिकायतकर्ता को निराश न लौटाया जाए और समयबद्ध तरीके से कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। केन्द्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्...