संतकबीरनगर, सितम्बर 18 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर बुधवार को विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों में टूल किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक खलीलाबाद अंकुर राज तिवारी, विधायक धनघटा गणेश चन्द्र चौहान और जिलाधिकारी आलोक कुमार ने किया। इस दौरान लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। इस दौरान ऋण वितरण और एमओयू का आदान प्रदान भी किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने जनपद के विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के कुल 180 लाभार्थियों को टूलकिट प्रदान किया। विभाग द्वारा संचालित स्वरोजगार परक योजनाओं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना के छह लाभार्थियों को 9...