मऊ, जुलाई 16 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में मिशन वात्सल्य एवं महिला कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं की समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को हुई। जिलाधिकारी ने जिला प्रोवेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि शासन द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिसका भौतिक सत्यापन कर उचित कार्रवाई करें। साथ ही योजनाओं के तहत लम्बित आवेदनों के निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला प्रोवेशन अधिकारी डा. श्वेता त्रिपाठी ने संचालित समस्त योजनाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बताया उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के अंतर्गत जिला संचालन समिति के स्तर पर कुल 19 प्रकरण लंबित है। पुलिस विभाग के स्तर पर कुल तीन प्रकरण व चिकित्सा विभाग के स्तर पर 34 प्रकरण लंबित हैं। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बा...