चंदौली, सितम्बर 29 -- शहाबगंज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को क्षेत्र पंचायतों के कार्यों की वर्चुअल समीक्षा करते हुए अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से कहा कि पंचायतें अपनी आय बढ़ाने पर विशेष ध्यान दें। आत्मनिर्भर पंचायतें ही विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश के निर्माण की आधारशिला बनेंगी। कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से गांवों में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। लेकिन इन कार्यों को स्थायी स्वरूप देने के लिए पंचायतों को अपनी आय के स्रोत विकसित करने होंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र पंचायतों में पारदर्शिता के साथ योजनाओं को लागू किया जाए और जनता की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन को साकार करने के लिए उत्तर प्रदेश की भूमिका सबसे महत...