औरैया, नवम्बर 10 -- जनपद औरैया ने एक बार फिर विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी संचालन में पूरे प्रदेश में मिसाल पेश की है। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर जारी अक्टूबर 2025 की रैंकिंग रिपोर्ट में औरैया ने लगातार दूसरे महीने भी प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी और मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार के दिशा-निर्देशन में शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों की सघन समीक्षा और अधिकारियों के सतत प्रयासों का परिणाम है। डैशबोर्ड पर औरैया को कुल 10 में से 9.38 अंक प्राप्त हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, जिले ने कई योजनाओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है जिनमें दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना, बीकेएस ग्राम उन्नति योजना, पर ड्राप मोर क्राप-माइक्रो इरिगेशन, प्...