गाजीपुर, अगस्त 9 -- गाजीपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से वन ट्रिलियन डालर के स्तर तक पहुंचाने के लक्ष्य के तहत शुक्रवार को विकासखण्ड भदौरा एवं जखनियों में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें किसानों को जागरूक करते हुए विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराया गया। इसमें अधिकारियों सहित कर्मचारियों ने किसानों की आय दो गुनी हो, इस संबंद्ध में उत्पाद का प्रसंस्करण करके बिक्री के लिए जानकारी दी गयी। साथ ही खाद्यान्न के प्रसंस्करण के लिए सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी दी। इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डालर स्तर तक पहुंचाने की कृषि फसलों की उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...