समस्तीपुर, दिसम्बर 2 -- उजियारपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन सभागार में सोमवार को प्रखंड किसान सलाहकार समिति की बैठक हुई। इसमें आत्मा प्रखंड अध्यक्ष सूर्यकांत चौधरी की अध्यक्षता में किसानों से जुड़ी विभिन्न सरकारी किसान हित योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। अध्यक्ष के निर्देश पर सदस्य सचिव सह प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मुकेश कुमार ने गव्य विकास, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन, दुध उत्पादन, कृषि उद्यान सहित स्ट्रोबेरी और ड्रैगन फ्रूट में सरकारी अनुदान और सब्सिडी के बारे में बताया। तकनीकी प्रबंधक की बात सुनकर सदस्यों ने कहा कि इन योजनाओं के बारे में किसानों को जागरूक नहीं किया जाता है। सरकार द्वारा प्रतिनियुक्त किसान सलाहकार किसी पंचायत के किसानों को इन योजनाओं का प्रचार-प्रसार नहीं कर रहे हैं। सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अगली ...