गंगापार, जनवरी 22 -- कोई भी राष्ट्र तभी विकास करता है, जब हर व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुसार योगदान करता है और तभी शासन की विकासपरक योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन हो पाता है। सरकारी योजनाओं का उद्देश्य हर व्यक्ति को अवसर देना होना चाहिए। उक्त विचार गुरुवार को मांडा के प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर स्थित नहवाई बाजार के पंडित कृपा शंकर तिवारी महाविद्यालय में पत्र सूचना कार्यालय लखनऊ द्वारा कार्यशाला में विकसित भारत जी रामजी कानून तथा सेवा, सुशासन और समृद्धि विषय पर बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए प्रो गिरीश चंद्र त्रिपाठी पूर्व कुलपति काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी ने व्यक्त किया। कहा कि इस योजना का उद्देश्य तभी पूरा होगा, जब योजना की सही जानकारी आम लोगों तक मीडिया के माध्यम से पहुंचेगी। उन्होंने अपील किया कि इस योजना की विसंगतियों और विकृत...