सिमडेगा, जनवरी 24 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ नईमुद्दीन अंसारी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय सप्ताहिक समिक्षा बैठक हुई। मौके पर बीडीओ ने ई-केवाईसी, मनरेगा से संचालित योजनाओं, पीएम आवास योजना, अबुआ आवास योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। बीडीओ ने सभी संबंधित पदाधिकारियों और कर्मियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने तथा लंबित कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर लाभुकों तक पहुंचना चाहिए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग और प्रगति रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया। बैठक में कई कर्मी उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...