गिरडीह, फरवरी 2 -- गिरिडीह। गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने शनिवार को बैठक कर विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस दौरान जल जीवन मिशन, आपूर्ति विभाग, पीएमएमएसवाई व जलाशय मत्स्य जीवी, मंईयां सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना, कंबल वितरण, मनरेगा, आवास योजना, रुर्बन मिशन, जलछाजन, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व कोर्ट द्वारा वाद निष्पादन, नामांतरण वाद निष्पादन आदि योजना इत्यादि के कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने क्षेत्र अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। विभिन्न विभागों अंतर्गत कार्यों से संबंधित पूर्व में की गई बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों की समीक्षा करते हुए कार्य प्रगति की जानकारी ली तथा योजनाबद्ध तरीके से कार्य ...