सीतामढ़ी, मार्च 18 -- शिवहर। सात निश्चय भाग एक एवं दो के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट में डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में इससे जुड़े अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में डीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सात निश्चय से जुड़े हर खेत तक सिंचाई का पानी, हर घर नल जल का अनुरक्षण कार्य , सभी गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन तथा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन सहित अन्य योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने और अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सात निश्चय योजनाओं का उद्देश्य जनता के जीवन स्तर में सुधार लाना है, इसलिए इन्हें प्रभावी ढंग से लागू करना अत्यंत आवश्यक है। इसके अ...