पलामू, जुलाई 18 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला के समाहरणालय में गुरुवार को उपायुक्त समीरा एस ने कल्याण विभाग की योजनाओं समीक्षात्मक बैठक कर कल्याण विभाग से संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया। कल्याण विभाग के योजनाओं का समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने धूमकुड़िया भवन के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रखंड कल्याण पदाधिकारी से कहा कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता देते हुए निष्पादन करें।इस मद में प्राप्त राशि का सदुपयोग हो यह सुनिश्चित करें। साइकिल वितरण कार्य को समय पर पूरा करने के निर्देश दिया। कल्याण विभाग से संचालित विद्यालयों में जर्जर भवन, शौचालय व पेयजल व्यवस्था को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त करने का निर्देश दिया। साथ हीं निर्माण कार्य अपूर्ण...