कोडरमा, जुलाई 26 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग, बाल संरक्षण इकाई और सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई और पूर्व की बैठकों में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की प्रगति पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना, वन स्टॉप सेंटर योजना, नेशनल क्रेच योजना, पोषण ट्रैकर, टीएचआर (टेक होम राशन) वितरण, सेविका-सहायिका कार्य आकलन, वीएचएसएनडी (ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस) और प्रोजेक्ट किलकारी के तहत समावेशी शिक्षा व प्रशिक्षण जैसे बिंदुओं पर गहन मंथन हुआ। उपायुक्त ने योजनाओं के क्र...