रांची, जून 3 -- खूंटी, संवाददाता। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें आईटीडीए एवं जिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने आईटीडीए एवं कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, साइकिल वितरण, कब्रिस्तान व सरना मसना घेराबंदी, धूम कुड़िया भवन निर्माण आदि आदर्श ग्राम योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, पीएम जन मन योजना समेत अन्य योजनाओं की अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन की बिंदुवार समीक्षा की गई। साथ ही योजनाओं की वर्तमान स्थिति, क्रियान्वयन की प्रक्रिया और लाभार्थियों तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की गई। मौके पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वय...