गढ़वा, मार्च 2 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। डीसी शेखर जमुआर के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने शनिवार को मेराल प्रखंड कार्यालय और करकोमा पंचायत क्षेत्र का औचक दौरा कर विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। प्रखंड और पंचायत स्तर पर सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति को लेकर समीक्षा के क्रम में उनके द्वारा कई आवश्यक निर्देश दिए गए। सर्वप्रथम उन्होंने मेराल प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश भगत और उनकी पूरी टीम के साथ बैठक कर विभिन्न स्वीकृत, लंबित एवं पूर्ण हो चुकी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली और लंबित योजनाओं को समय रहते पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने दो टूक कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में जानबूझकर की गई छोटी सी अनियमितता भी अक्षम्य होगी। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में अपनाई जा र...