भभुआ, मई 7 -- जिला प्रभारी मंत्री ने अफसरों संग की जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक मंत्री ने बैठक के दौरान सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की बिन्दुवार की समीक्षा भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट स्थित मुंडेश्वरी सभागार में बुधवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की समीक्षा बैठक हुई। अध्यक्षता बिहार सरकार के सहकारिता सह जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने की। बैठक विधायक, क्रियान्वयन समिति के सदस्य एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे। मंत्री ने बैठक के दौरान सरकार द्वारा जिले में संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, विकास परियोजनाओं एवं आवश्यक बुनियादी ढांचे की प्रगति की समीक्षा की। प्रभारी मंत्री ने अफसरों को योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, जवाबदेही एवं समयबद्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि ...